- Meet your soulmate on our protected and easy-to-use platform
- मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और हाथ जोड़कर उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करेंगी
- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथिपर कांग्रेसजनों ने किया उनका पुण्य स्मरण
- इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई
- ममता बनर्जी बोलीं- BJP जेबकतरों की पार्टी, गरीबों का मुफ्त राशन बंद किया
“पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बदनावर दौरा”

“कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा को कर्ज़माफी पर घेरा”
“मैं न महाराज हूँ, न टाइगर और न ही मामा, मैं बस एक जनसेवक हूँ मेरा काम जनता की सेवा करना है – कमलनाथ”
कल यानी मंगलवार को मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन एवं बदनावर का दौर किया। उज्जैन में सर्वप्रथम उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं कहा कि मध्यप्रदेश की जनता सब समझती है कौन टाइगर है, कौन हाथी है, कौन बिल्ली है और कौन चूहा है। कमलनाथ का यह बयान आते ही ट्विटर पर बयान देने का सिलसिला चल उठा।

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष बदनावर पहुँचे। जहाँ उन्होंने पहले बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं न महाराज हूँ, न टाइगर और न ही मामा, मैं बस एक जनसेवक हूँ मेरा काम जनता की सेवा करना है”।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के संबोधन में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा भाजपा कर्ज़माफी को लेकर भ्रम फ़ैला रही है। जो भाजपाई आज कर्ज़माफ़ी का विरोध कर रहे हैं, हमने उनके कई परिजनों व रिश्तेदारों का भी कर्ज़ माफ़ किया है और इसका हमने प्रमाण भी दिया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मेरी सरकार ने कन्याओं के विवाह की राशि बढ़ाई। 100 ₹ में 100 यूनिट बिजली इंदिरा गृह योजना के तहत प्रदान की, जो भाजपा नेताओं को रास नहीं आई।

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि – मैं यहाँ बाबा महाकाल का आर्शीवाद लेने आया था। मध्यप्रदेश की जनता को, किसानों को, नौजवानों को आशीर्वाद मिले एवं मुझे भी आशीर्वाद मिले। मध्यप्रदेश भविष्य में, विकास का नया नक्शा बने यह मेरी प्रार्थना है। कमलनाथ ने रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी कोई रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है प्रदेश के लोग सीधे-साधे और भोले-भाले हैं। वे जानते हैं क्या गद्दारी हुई, क्या सौदेबाज़ी हुई। वे जानते हैं मध्यप्रदेश किस पटरी पर आगे चल रहा था, कैसे मध्यप्रदेश को एक नई दिशा मिली। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता हमारा पूरा साथ देगी।