प्रियंका ने योगी सरकार को लिया घेरे में: पीड़िता से क्यों मांगे पुलिस ने मांगे रेप के दो गवाह

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक रेप पीड़िता से दो गवाह मांगने पर प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि यह बहुतअसंवेदनशीलता है, इससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार महिला विरोधी है. बलात्कार पीड़ित लड़की से बलात्कार के दो गवाह मांगने की यह कौन सी मांग है?

बांदा में एक लड़की के साथ रेप हुआ है. रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता को बंदूक दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता के मुताबिक जब उसकी मां दुकान पर गई थी, तभी आरोपी शराब के नशे में घर में घुस गया और लड़की के साथ रेप किया. आरोपी ने पीड़िता को यह भी धमकी दी कि किसी को इस संबंध में न बताए.

साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए 2 दलित बच्चों की हत्या मामले में प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील की है कि हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इन अपराधियों को कठोर सजा दी जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि एक मां होने के नाते इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता से मुझे बहुत दुख हुआ है. इन बच्चों का क्या दोष था, इनकी मां पर क्या बीत रही होगी. दरअसल घटना के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई क्योंकि वे पंचायत भवन के सामने शौच कर रहे थे. मारे गए बच्चों की उम्र सिर्फ 11 और 12 साल है. बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गई.

Leave a Comment