- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कहा- विदेशों में जाकर “सब चंगा सी” कहने से यहाँ सब ठीक नहीं हो जाएगा..

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके ‘सबकुछ ठीक है’ की टिप्पणी के लिए कटाक्ष किया है. प्रियंका ने कहा कि विदेशों में की गई इस तरह की टिप्पणियों से चीजें ठीक नहीं हो जाती हैं, क्योंकि देश में कहीं से भी रोजगार में वृद्धि की खबरें नहीं आ रही हैं. प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा, “विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब ठीक तो नहीं हो जाएगा. कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की खबर नहीं आ रही. नामी-गिरामी कंपनियों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. चंगा सी बोलने वाले हैं एक दम चुप सी. क्यों?”
इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने हिंदी में एक न्यूज रिपोर्ट को भी पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से दो प्रमुख आईटी कंपनियों- इंफोसिस और कॉग्निजेंट ने 25,000 कर्मचरियों की छंटनी करने का फैसला किया है. सितंबर में अमेरिका के ह्यूसटन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान मोदी ने इसमें भाग लेने वाले प्रवासी भारतीय सदस्यों को संबोधित करते हुए भारत की विविध भाषाओं में ‘सब ठीक है’ कहा था जिसमें पंजाबी में ‘सब चंगा सी’ भी शामिल थी.