प्रियंका गांधी जी बोलीं- पहले सत्य के मार्ग पर चले फिर बात करे, बीजेपी को बनना पड़ेगा सच्चा

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा. शहीद स्मारक पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य के मार्ग पर चलने का आदेश दिया था. बीजेपी पहले सत्य के पथ पर चले उसके बाद बात करे. प्रियंका गांधी शहीद स्मारक से हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पैदल मार्च कर रही हैं. बता दें शाहजहांपुर के चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस की न्याय पदयात्रा के दौरान नेताओं की गिरफ़्तारी से नाराज कांग्रेस आज लखनऊ के सड़कों पर आक्रोश पदयात्रा कर रही है. प्रियंका के इस रोड शो में प्रदेशभर से सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे हैं.

प्रियंका ने कहा बीजेपी कुछ भी कर ले लेकिन गांधी जी का आदेश था कि सत्य के पथ पर चलें. पहले बीजेपी सत्य के पथ पर चले फिर बात करे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी को गांधी जी के दिखाए सत्य के मार्ग पर चलना है तो पहले उसे सच्चा होना पड़ेगा.

दरअसल, योगी सरकार के लिए बापू की जयंती जहां स्वच्छता का सन्देश देने का सहारा बनी है, वहीं विपक्ष के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की लाठी बनी है. कांग्रेस सोनभद्र नरसंहार, उन्नाव रेप काण्ड के बाद अब चिन्मयानंद यौन शोषण प्रकरण को लेकर मैदान में हैं. प्रियंका गांधी ने सोनभद्र नरसंहार के दौरान भी सड़क पर उतर कर संघर्ष किया था.

Leave a Comment