प्रियंका गांधी ने कहा : शासन करने वाले सभी अपने में ही मस्त है, जनता की कोई फ़िक्र नहीं है..

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भारत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में सत्ता पर काबिज लोग अपने में ही मस्त हैं, जबकि आम लोग हर मोर्चे पर त्रस्त हैं. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘देश में अर्थव्यवस्था की हालत एकदम पतली है. सेवा क्षेत्र औंधे मुंह गिर चुका है. रोजगार घट रहे हैं. शासन करने वाला अपने में ही मस्त है, जनता हर मोर्चे पर त्रस्त है.’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम कर रहे हैं जबकि अमेरिकियों ने वहां काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों को एचबी1 वीजा की संख्या कम कर दी है. प्रियंका ने एक और ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार से यह सवाल तो सबको पूछना चाहिए कि उसके कार्यकाल में किसकी भलाई हो रही है. प्रधानमंत्री जी अमेरिका जाकर अपना ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम तो कर आए लेकिन अमेरिका ने वहां काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीय लोगों के एच-1बी वीजा खारिज करने में बढ़ोतरी कर दी.’

Leave a Comment