- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
भोपाल की गर्भवती महिला को नहीं मिल रहा न्याय, पुलिस का गुंडा राज

- महिला की मां ने दामाद और ससुराल पक्ष पर लड़की होने के शक में मारपीट के आरोप लगाए
- कहा- सबकुछ देने के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, पुलिस समझौता करने कहती है
भोपाल में पति के बुरी तरह पिटाई करने के बाद एक गर्भवती महिला रातभर टीला जमालपुरा थाने से लेकर महिला थाने तक भटकती रही। टीला में उससे सिर्फ आवेदन लिया गया तो महिला थाना से जवाब मिला कि रात को यहां एफआईआर नहीं होती सुबह आना। भाइयों के साथ मिलकर महिला ने सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत की, लेकिन सुबह कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिलता रहा। बड़ी मुश्किल से घंटों भटकने के बाद सुबह पुलिस ने एफआईआर की। अब दोपहर बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।
पुतली घर निवासी रुबीना ने बताया उन्होंने गत वर्ष जुलाई में 20 वर्षीय बेटी की टीला जमालपुरा में रहने वाले सोहेल से शादी की थी। उन्होंने उन्हें साफ कह दिया था कि वे दहेज नहीं दे सकते हैं। इस पर भी उन्होंने जबरन शादी की थी। उनका कहना था कि उन्हें सिर्फ लड़की चाहिए है। उन्होंने कर्जा लेकर और रिश्तेदारों के साथ मिलकर पूरा दहेज दिया, लेकिन एक दो महीने बाद ही बेटी को और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगे। हद तो शुक्रवार रात हो गई।
शिकायत दर्ज कराने सीढ़ीयों पर बैठी रही महिला
यहां दो घंटे तक सीढ़ियों पर बेटी बैठी रही, लेकिन थाने का दरवाजा तक नहीं खुला। गार्ड ने कहा कि सुबह आना। मैडम के आने पर एफआईआर होगी। रुबीना ने आरोप लगाए कि रात को ही सीएम हेल्पलाइन को शिकायत की। वहां से भी सुबह कार्रवाई करने की बात कहकर महिला थाने जाने को कहा। बड़ी मुश्किल से टीला जमालपुरा पुलिस ने सुबह 6 बजे एफआईआर की।
दोपहर बाद मेडिकल के लिए भेजा
दोपहर बाद बेटी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। इधर, सीएसपी जहांगीराबाद अब्दुल अलीम का कहना है कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। वैसे थाने में 24 घंटे एफआईआर दर्ज की जाती है। अगर महिला थाने में रात को महिला की शिकायत नहीं ली गई है, तो जांच करवाएंगे।