- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
प्रदीप माथुर : पीएफ घोटाले के लिए ऊर्जा मंत्री है जिम्मेदार, योगी सरकार उनसे इस्तीफा ले..

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सियासी दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के बाद कांग्रेस भी भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है।
पूर्व विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रहे प्रदीप माथुर ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएफ घोटाले के लिए मथुरा से विधायक ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जिम्मेदार हैं। उन्हीं के अनुमोदन से फंड रिलीज हुआ है।
कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर यह बयान मंगलवार को दिया। वो राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के साथ मथुरा में प्रेसवार्ता कर रहे थे। पत्रकारों ने जब राजीव शुक्ला से पीएम घोटाले को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब प्रदीप माथुर देंगे।