- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
मध्यप्रदेश के गैंगरेप में पुलिस सह आरोपी

नरसिंगपुर:नरसिंगपुर गैंगरेप मामले में शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने वहां जाकर पीड़ित परिवार का रक्ष सुना. पीड़ित परिवार ने बताया कि कैसे चीचली थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखने में टालमटोल की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चीचली थाना प्रभारी अनिल सिंह को सह आरोपी बताते हुए निलंबित कर दिया है.
बता दें कि इस मामले में अभी तक 2 पुलिसकर्मियों पर FIR हो चुकी है. दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 166 के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वही गैंगरेप के पांचों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है. वहीं एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है.
हम आपको बता दें कि ग्राम रिछाई में 3 दिन पहले खेत पर काम करने गई एक आदिवासी महिला के साथ 3 लोगों ने गैंग रेप किया था. दुष्कर्म की शिकायत के लिए जब पीड़िता पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने उसके मेडिकल जांच कराने की बात कही. अगले दिन जब वो रिपोर्ट लेकर पहुंचे, तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने के बजाय पीड़िता के जेठ को गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं परिजन को छोड़ने के बदले पीड़िता से गालीगलौच की और उससे धन की मांग भी की.