- Stay away from these 19 dating warning flag in 2023
- ????ChinaLoveCupid Evaluation 2023 - whatever you have to find out about any of it! ????
- कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन, वहीं भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह हो रही है फ्लाफ - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का इंदौर में बेरोजगार महापंचायत में संबोधन
- आंकड़ों की बाजीगरी से लाड़ली बहनाओं को 450 रू. के गैस सिलेण्डर देने में छल कर रही है शिवराज सरकार !
PMC के खाताधारकों ने किया भारतीय रिजर्व बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन, कहा : नेता ये नहीं जानते हमारे पास घर चलाने को भी पैसे नहीं..

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के खाताधारकों ने मंगलवार को बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दफ्तर के मेन गेट के बाहर फिर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी के साथ थालियां बजा-बजा कर रोष जताया.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि RBI के अधिकारियों ने उन्हें 29 अक्टूबर को धरने के दौरान कुछ आश्वासन दिए थे. उनमें से एक यह भी था कि खाताधारकों के चुने हुए एक प्रतिनिधि को नियमित तौर पर ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी. साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आधिकारिक स्तर पर क्या विमर्श चल रहा है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरबीआई ने अपने वादे को पूरा नहीं किया और खाताधारकों को पूरी तरह अंधेरे में रखा जा रहा है.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम ये भी नहीं जानते कि सरकार कुछ कर भी रही है या नहीं. यहां राज्य में हर कोई सरकार के गठन की फिक्र कर रहा है. नेता ये नहीं समझते कि हमारे पास घर चलाने के लिए भी पैसे हैं या नहीं. हमने उन्हें वोट दिया लेकिन उन्होंने हमसे मुंह फेर पीठ दिखा दी.” विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा, “अब हमने फैसला किया है कि हम आरबीआई अधिकारियों से मिलने नहीं जाएंगे. अब उन्हें हमसे आकर मिलना होगा और सारी जानकारी देनी होगी. इस विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.”
80 वर्षीय खाताधारक हंसा ने बताया कि वो बीमार होने के बावजूद धरने में हिस्सा लेने आई हैं. उन्होंने कहा, “सरकार सुन नहीं रही इसलिए और कोई चारा नही बचा. मैं बैंक में जमा जीवन की जमा पूंजी मांग रही हूं और वो मुझसे भिखारी जैसा बर्ताव कर रहे हैं. इस उम्र में मैं कहां जाऊं.”
एक और प्रदर्शनकारी महिला दलवीर कौर ने कहा, “मैं रोज- रोज प्रदर्शन कर थक चुकी हूं लेकिन इसके अलावा मौजूदा संकट से निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा. मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी रकम बैंक में फंसी है. हर महीने के खर्चे अपनी जगह हैं, नहीं जानती क्या करूं.”
सीनियर सिटीजन वीपी शिंदे ने कहा, “हर दिन कई लोग ऐसे प्रदर्शनों में बेहोश होते हैं इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों को लेकर रहम नहीं दिखा रही. मैं इतनी वृद्ध हूं. अगर सरकार चाहे तो तेजी से इस मुद्दे को सुलझा सकती है. लेकिन उन्होंने हमें मरने के लिए छोड़ दिया है.” प्रदर्शनकारियों के मुताबिक उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के नाम एक याचिका तैयार की है जिसे जल्द ही दाखिल किया जाएगा. तब तक हम हर दिन विरोध करेंगे. जब तक हमें यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि बैंक में जमा हमारा पैसा सुरक्षित है हम पीछे नहीं हटेंगे.