पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बीजेपी सांसद ने दी अजब दलील, बोले, लोगों की कमाई भी तो बढ़ी है

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम ने बनाई सेंचुरी, देवास के बीजेपी सांसद ने इसके लिए भी कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया, जबकि मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स कई गुना बढ़ा दिए हैं।

भोपाल। देशभर में पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम जनता का हाल बुरा कर रखा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पॉवर पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है। इसी बीच बीजेपी सांसद ने आम जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला बयान दिया है। बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भोपाल में पेट्रोल के आसमान छूते दामों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जिस तरह पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, उसी अनुपात में लोगों की कमाई भी बढ़ी है।

देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जिस अनुपात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी तो बढ़ी है।’ आज जब देश अब तक की सबसे भयानक मंदी से जूझ रहा है, बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है, तमाम सर्वेक्षण लोगों की कमाई घटने के आंकड़े पेश कर रहे हों, तब बीजेपी सांसद किस जनता की कमाई में इजाफा होने की बात कर रहे हैं, यह तो सिर्फ वही बता सकते हैं। लेकिन महेंद्र सोलंकी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के लिए कांग्रेस तक को जिम्मेदार तक ठहरा दिया।

सोलंकी ने कहा, ‘पेट्रोल की कीमतें सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं बढ़ी हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि इन कीमतों को नियंत्रित किया जा सके। इस देश का दुर्भाग्य है कि शुरू के 55 सालों में कांग्रेस सरकार ने यहां पर शासन किया। कांग्रेस ने देश में ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर ही तैयार नहीं किया, जिससे इन कीमतों को बढ़ने से रोका जा सके।’ 

पेट्रोल-डी़जल की कीमतों के मामले में हकीकत बीजेपी सांसद के बयान के बिल्कुल विपरीत है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में दाम इसलिए आसमान छू रहे हैं क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार अपने अबतक के कार्यकाल में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी करीब 9 गुना और पेट्रोल पर करीब तीन गुना बढ़ा चुकी है।

मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल में डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी 3.50 रुपए प्रतिलीटर थी वह अब बढ़कर 32 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी भी करीब 9 रुपए प्रतिलीटर से बढ़कर लगभग 33 रुपये प्रतिलीटर हो चुकी है। केंद्र सरकार यदि एक्साइज ड्यूटी को ही पहले पूर्वानुसार कर दे तो जनता को भारी राहत मिलेगी।

लगातार नौंवे दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार नौवें दिन बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़ गई है। जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.95 रुपए पहुंच गई। मध्य प्रदेश की बात करें तो देश में दूसरा ऐसा राज्य है जहां पेट्रोल सबसे महंगी है। राजधानी भोपाल में पॉवर पेट्रोल की कीमत 100 के पार चली गई है, नॉर्मल पेट्रोल की कीमत भी 97 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई है। 

Leave a Comment