- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
हरदीप सिंह डंग के विरोध में, जनता ने लगाए कमल नाथ के जयकारे

- कांग्रेस के बागी नेताओं को क्षेत्र में कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है, जहां जा रहे हैं जानता उन्हें गद्दार कह कर संबोधित कर रही है
मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फुंक चुका है। 3 नवम्बर को प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर नेता जनसंपर्क में जुट गए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के बागी नेता हरदीप सिंह डंग जनसंपर्क करने के लिए अपने क्षेत्र में जा रहे थे। हरदीप सिंह डंग के काफिले को देखते ही जनता का आक्रोश फूट पड़ा और डंग के खिलाफ जनता नारेबाज़ी करने लगी।
घटना चंदवासा के पास बंजारी गांव की बताई जा रही है। हरदीप सिंह डंग का काफिला जब वहां से गुज़र रहा था, तभी वहां मौजूद कुछ लोग डंग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। डंग के खिलाफ लोग गली गली में शोर है, ‘हरदीप सिंह डंग चोर है ‘ और ‘ हरदीप सिंह डंग गद्दार है ‘ जैसे नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं जनता ने डंग को आने वाले चुनाव में सबक सिखाने का सन्देश भी एक नारे से दिया। काफिले के पास मौजूद लोग ‘जय जय कमलनाथ ‘ के नारे लगाने लगे।
विरोध बढ़ता देख हरदीप सिंह डंग ने अपना काफिला तक रोकना मुनासिब नहीं समझा। और डंग फौरन वहां से चलते बने। बता दें कि हरदीप सिंह डंग 2018 में सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ डंग ने भी पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे में इस दफा हरदीप सिंह डंग बीजेपी की ओर से उम्मीदवार होंगे। तो वहीं कांग्रेस ने सुवासरा से डंग के खिलाफ राकेश पाटीदार को चुनावी मैदान में उतारा है।