भोपाल में पंचायत चुनाव 25 जून को, 220 ग्राम पंचायतों में कल होगी वोटिंग

भोपाल जिले में पंचायत चुनाव के लिए 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। इसके लिए फंदा और बैरसिया में कुल 575 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां पर टीमें रवाना कर दी गई है। अधिकांश बूथ स्कूल, सामुदायिक भवन या आंगनवाड़ी केंद्रों में बने हैं। बारिश को देखते हुए बाहर बरसाती या टेंट की व्यवस्था की गई है। जिपं सीईओ ऋतुराज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

फंदा जनपद में 96 और बैरसिया में 126 ग्राम पंचायतें हैं। दो पंचायतें निर्विरोध चुन ली गई हैं। ऐसे में कुल 222 की बजाय 220 पंचायतों में सरपंच-पंच के चुनाव होंगे। वहीं, जिला पंचायत के 10 और दोनों जनपदों के 49 सदस्यों के लिए मतदान होगा। एक जनपद में सदस्य निर्विरोध चुना गया है।

सुबह 6 बजे से टीमें रवाना की, दोपहर तक बूथ पर पहुंची
फंदा जनवद की ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल स्कूल से चुनाव सामग्री वितरित की गई। दोपहर 12 बजे बाद लगभग सभी टीमें बूथ की ओर रवाना हो गई। दोपहर तक टीमें पहुंच गईं। वहीं, बैरसिया जनपद के लिए करोंद थाने से टीमें पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुईं।

मतदान दल में इतने कर्मचारी
एक मतदान दल में पांच से छह कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। फंदा जनपद में 266 और बैरसिया में 309 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सवा 3 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।

Leave a Comment