- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
कोरोना संक्रमित मरीजों की व्यवस्था में की जा रही लापरवाही की खुली पोल

-आरजीपीवी भोपाल के क्वॉरेटीन सेंटर में मरीजों को समय पर नहीं मिला रहा नाश्ता व दवाई, देखरेख के लिए नहीं आ रहे डॉक्टर, भड़के मरीज, मचाया हंगामा
भोपाल. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज व क्वॉरंटीन सेंटर में रहने वाले मरीजों की व्यवस्था में बरती जा रही शासन व प्रशासन की लापरवाही की पोल खुलकर सामने आई है. आरजीपीवी भोपाल के क्वॉरंटीन सेंटर में समय पर दवाई व नाश्ता न मिलने पर मरीजों ने हंगामा मचाया. अनदेखी करने का आरोप लगाया. मरीजों के हंगामें की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर क्वॉरंटीन सेंटर पहुंचे और हंगामा कर रहे मरीजों को समझाइश देकर शांत कराया. नाराजगी जता रहे लोगों ने कहा कि दवाई तक नहीं दी जा रही है. ऐसे में कुछ लोगों को अब बुखार आने लगा है. डॉक्टर तो छोड़ो, सेंटर में कोई एक कर्मचारी तक नहीं होता है. एक दिन पहले कलेक्टर अविनाश लवानिया भी यहां आए थे.
श्यामला हिल्स निवासी 25 वर्षीय युवक ने बताया कि उसे 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां लाया गया. उसने आरोप लगाया कि सोमवार को नाश्ता ही नहीं मिला. खाना दोपहर ढाई बजे के बाद दिया गया. इतना ही नहीं, अभी तक न तो उसकी कोई जांच की गई और न ही किसी तरह की दवाई दी गई.
नहीं दी जाती रिपोर्ट की जानकारी-
हंगामा कर रहे मरीजों ने बताया कि 90 प्रतिशत को जांच के बाद यहां भेज दिया गया. उन्हें पता ही नहीं कि उनकी रिपोर्ट में क्या है.इसकी रिपोर्ट तक नहीं दी गई. मरीजों ने कहा कि यदि हम कोरोना मरीज है