- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने किया दावा, कमलनाथ एक बार फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

संजय यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, शिवराज सरकार पर लगाया आदिवासी विरोधी होने का आरोप।
भोपाल/जबलपुर। जबलपुर के कांग्रेस विधायक संजय यादव ने एक बार फिर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं संजय यादव ने अपने लिए भी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि कमलनाथ के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में वे भी मंत्री रहेंगे। संजय यादव ने यह बात बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ादेव पुराना पानी गांव में कही।
बरगी से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजय यादव ने गांव के आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी। संजय यादव ने यह भी कहा कि उस सरकार में वह भी मंत्री बनेंगे। संजय यादव ने कहा कि वे जब मंत्री बनेंगे उसके बाद आदिवासियों के लिए कई काम करेंगे।
आदिवासी विरोधी है बीजेपी : यादव
कांग्रेस विधायक ने राज्य की शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। संजय यादव ने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी है। संजय यादव ने बताया कि कमलनाथ सरकार ने इस क्षेत्र में आदिवासियों के लिए दो करोड़ की लागत की कई योजनाएं स्वीकृत की थीं लेकिन जैसे ही शिवराज सरकार सत्ता में आई, उसने योजनाओं में कटौती कर दी।
यादव ने कहा कि सरकार की मंशा से ही स्पष्ट है कि वह कितनी आदिवासी विरोधी है। यादव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार जल्द ही वापस आएगी और वह मंत्री बनकर आदिवासियों के उत्थान के लिए कई कार्य करेंगे।