कांग्रेस सरकार आने पर शासकीय विभागों में नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध शिथिल करते हुए भरे जायेंगे रिक्त पद- कांग्रेस का वचन पत्र

  • कांग्रेस सरकार में पहली बार बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती शुरू होने जा रही थी लेकिन सरकार बीच में ही गिरा दी गयी।

15 महीनों की सरकार में कांग्रेस ने पुलिस भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली थी। कांग्रेस शीघ्र ही पुलिस भर्ती को शुरू करने जा रही थी लेकिन तभी सिंधिया खेमे के 22 बाग़ी विधयकों ने बिक कर बीच में ही सरकार गिरा दी।

अपने वचन पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार आने पर शासकीय विभागों में  रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ होगी। भाजपा के द्वारा लगाई गयी रोक को शिथिल करते हुए पात्रता परीक्षा का अयिजन किया जायेगा और नौकरी दी जाएगी।

कमलनाथ सरकार ने फरवरी-2020 में पुलिस विभाग में बंपर भर्ती की पूरी तैयारी कर ली थी। वे प्रदेश में 10 हज़ार के करीब खाली पदों की भर्ती की प्रक्रिया मार्च माह से शुरू करने जा रहे थे।पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही थी ,इसका पूरा खाका तैयार कर लिया था।पिछले कई वर्षों से पुलिस भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई थी ,कांग्रेस सरकार में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती शुरू होने जा रही थी लेकिन सरकार बीच में ही गिरा दी गयी।

सरकार जाने के बाद सितंबर माह में भी श्री नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की थी कि आज युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है ,रोजगार के अभाव में अपनी जान दे रहा है ,उनका घोषणाओं से पेट भरा जा रहा है।
प्रदेश का बेरोजगार युवा निरंतर भर्ती शुरू करने की मांग कर रहा है ,हमारी सरकार के समय की पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जावे , इस संबंध में शीघ्र नोटिफिकेशन निकाला जाये लेकिन हमारी व युवाओं की इस मांग को शिवराज सरकार ने अनसुना कर दिया।

उपचुनावों को लेकर अभी अपने जारी वचन पत्र में इस बात को प्रमुख रूप से उल्लेखित किया है कि कांग्रेस सरकार आने पर शासकीय विभागों में नियुक्ति पर लगा प्रतिबंध शिथिल करते हुए रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाएगी। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी देना तत्काल प्रारंभ किया जावेगा।
कांग्रेस का फोकस पुलिस भर्ती से लेकर चयनित शिक्षकों की लंबित पड़ी नियुक्तियों, अतिथि शिक्षकों ,गुरुजीयो , अतिथि विद्वानों की मांगों का निराकरण करना , विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का सहानुभूति निराकरण करना भी शामिल है।

ख़ासकर ग्वालियर-चंबल अंचल में युवाओं के सेना ,अर्धसैनिक बल ,पुलिस व अन्य सुरक्षा संस्थानों में सेवा करने के दृढ़ निश्चय विचारों को साकार करने के लिए कांग्रेस सरकार आने पर नए सिरे से सशक्त कदम उठाए जायेंगे और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर अंचल में नवीन स्कूल खोले जायेंगे तथा खेलकूद की गतिविधियां बनाई जाएँगी, जिससे युवा वर्ग सुरक्षा नौकरियों के लिए तैयार हो सके।

Leave a Comment