- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
कोरोना के साढे़ चार महीने में हर दिन हो रही औसतन 7 लोगों की मौत

-हर दिन मिल रहे प्रदेशभर में 265 नए मरीज, प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग के आंकडों से हुआ खुलासा
भोपाल. कोरोना के साढ़े चार माह के दौरान औसतन हर दिन 7 मरीजों की जान जा रही है, जबकि पूरे प्रदेश में हर दिन 265 नए मरीज सामने आ रहे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भयावह की स्थिति निर्मित हो गई हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला 20 मार्च को जबलपुर में सामने आया था. इसके बाद इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े. फिलहाल कोरोना सभी 52 जिलों में फैल गया है. 5 अगस्त तक प्रदेश में कोरोना के कुल 35734 केस हो चुके हैं. बीते साढ़े चार माह में औसतन प्रतिदिन 265 कोरोना मरीज मिल रहे.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इंदौर जिला शुरू से ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. दूसरे नंबर पर भोपाल था लेकिन पिछले एक माह के दौरान भोपाल में संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ा और एक्टिव केस के मामले में भोपाल अब सबसे आगे आ गया है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भोपाल अब इंदौर से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है. इंदौर में 7857 और भोपाल में 7115 केस सामने आ चुके हैं.
26064 मरीज हुए ठीक
राज्य में अब तक 26064 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. यदि औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन औसतन 193 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे. इस दौरान पूरे प्रदेश में 929 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. बीते साढ़े चार महीने में प्रतिदिन औसतन सात मरीजों की जान कोरोना वायरस के कहर के कारण गई. मौत के सबसे ज्यादा 322 केस इंदौर जिले में और फिर 197 केस भोपाल जिले में दर्ज किए गए.