- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
शिवराज सरकार में बेलगाम हो गए अफसर, महिला से कहा-मेरी सेवा करो

-महिला ने पुलिस व कलेक्टर ने नहीं सुनी फरियाद तोे ऑडियो किया वॉयरल
भोपाल.लहार. प्रदेश की भाजपा सरकार में अफसर बेलगाम हो गए हैं. महिलाओं का सम्मान करना ही भूल गए. अश्लील बातें की जा रही है. महिलाओं से अश्लील बात करने का ऐसा ही मामला लहार में सामने आया है. जहां पर खाद्य निरीक्षक लहार ने एक गल्ला व्यापारी की पत्नी के साथ बदतमीजी की. जिसके बाद महिला ने पुलिस व कलेक्टर से अफसर की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिस पर महिला ने अफसर का ऑडियो वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक गल्ले के फुटकर व्यापारी का 6 जुलाई को 400 बोरी में भरा 240 क्विंटल चावल गोहद मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे था. इस दौरान खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र शर्मा लहार ने उसे पकड़ लिया. चावल के पक्के बिल तथा पूरी तौल का रिकॉर्ड होने के बावजूद खाद्य निरीक्षक ने ट्रक को सरकारी गोदाम में खाली करवा दिया और बिना किसी कार्रवाई रिश्वत के लिए दबाव बनाने लगा.
नपुलिस और कलेक्टर ने भी नही सुनी फरियाद
व्यापारी ने रिश्वत के एवज में पत्नी से अमर्यादित तरीके से बात करने एवं उसका गल्ला गायब करने की शिकायत लहार थाने और कलेक्टर वीरेंद्र रावत से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसे वह ऑडियो को वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मचा और आला अफसर हरकत में आए.