- मृत पटवारी की बेटी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे पिता की ईमानदारी से पुलिस को होती थी तकलीफ!
- दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग के दो IAS पर लगाया 250 करोड़ के घोटालों का आरोप
- बालाघाट मामले में प्रमोटी IAS ने डायरेक्ट IAS पर साधा निशाना, उठाया ये गंभीर सवाल
- दिग्विजय बोले-भिंड कलेक्टर ने मतदान में गड़बड़ी की:चुनाव आयोग से की ट्रांसफर की मांग
- सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा
OBC चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा, जहां भी जाएंगे सीएम, करेगें वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद भी 882 OBC कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर नहीं मिले

भोपाल- शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद भी 882 OBC कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर नहीं मिलने को लेकर उम्मीदवार लगातार प्रशासन और सरकार से चयन की मांग कर रहे हैं। कुछ दिन तक भोपाल में प्रदर्शन करने के बाद चयनित उम्मीदवार लगातार मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान उनके सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों की मानें तो अभी तक वह मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा स्थल पर कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नियुक्ति की मांग कर चुके हैं। एक अभ्यर्थी शक्ति पाल ने बताया कि हम अभी तक विदिशा, सागर, इंदौर, गुना आदि में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में नियुक्ति की मांग कर चुके हैं। आगे भी मुख्यमंत्री जहां जहां भी जाएंगे हम उन जिलों में पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी नियुक्ति की मांग करेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री ने हमारी मांग को सुना भी और कहा कि जल्द ही वह हमें नियुक्ति देंगे।
21 अगस्त को होनी थी नियुक्ति
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद भी 882 OBC कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर नहीं मिले हैं। इन सभी कैंडिडेट्स की 21 अगस्त को नियुक्ति होनी थी। नियुक्ति नहीं होने का विरोध में इन कैंडिडेट्स ने बीजेपी कार्यालय के सामने धरना भी दिया था। थे। बता दें, दूसरी काउंसिलिंग में 6380 में 5498 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।