- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
अभी पार्टी ने केवल मेरी बात सुनी है, निराकरण नहीं हुआ है- बीजेपी नेता जगमोहन वर्मा

पार्टी से इस्तीफा देकर शिवसेना से चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन वर्मा आखिरकार मान गए। सूत्रों के मुताबिक खड़ी कराई की शर्त पर वे पार्टी में लौटे हैं। चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, सुमित मिश्रा और उमेश शर्मा उनसे मिलने पहुंचे। वर्मा की पालदा औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी कराई शुरू करने की मांग पर भी चर्चा हुई। वर्मा ने भास्कर ने चर्चा में कहा 10 नवंबर के बाद से खड़ी कराई वापस शुरू की जाएगी।
जिन मांगों को लेकर मैंने पार्टी छोड़ी थी, अब उन मांगों को मान लिया है। वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी वर्मा की बात को सुना है। पार्टी ने किसी तरह का फैसला नहीं लिया है। वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में चर्चा होगी। उधर, पालदा औद्योगिक क्षेत्र के सचिव हरीश नागर का कहना है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। बस इतना ही कहूंगा कि 2011 से अभी तक 10 से ज्यादा बार खड़ी कराई को लेकर हम्मालों और व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है।