अब संभल के करना सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, नहीं तो शिवराज के अफसर छाती में गाड़ देेगे हैंडपंप

प्रदेश की भाजपा सरकार में बेलगाम हुए अफसर, जनता को समस्याओं की शिकायत करना पड़ेगी भारी, भिंड में पीएचई विभाग के ईई ने शिकायतकर्ता की छाती में हैंडपंप गाड़ने दी धमकी

भोपाल. यदि आप अगर सरकार से मिलने वाली मूलभूत समस्याओं से परेशान है तो सीएम हेल्पलाइन में अफसरों से शिकायत जरा संभलकर करिएगा, नहीं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अफसर आपकी छाती में हैंडपंप गाड़ देंगे. शिवराज सरकार के बेलगाम अफसरों की तानाशाही का ऐसा ही मामला भिंड का सामने आया है.
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अफसर तानाशाह हो गए है. तानाशाही का ऐसा ही मामला गुना केे बाद अब भिंड का सामने आया है. जहां पर हैंडपंप खराब होने की शिकायत करने पर पीएचई विभाग के अफसर द्वारा शिकायतकर्ता को कहा गया कि हैंडपंप नहीं इसका दिमाग खराब है, हैंडपंप उखाड़कर उसकी छाती में गाड़ा जाएगा.

ेये था मामला

जानकारी के मुताबिक लहार रहावली बेहड़ गांव निवासी युवक राहुल दीक्षित ने हैंडपंप सुधार के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर शिकायत की थी. जिसमें शिकायत का निराकरण करने की जगह पीएचई विभाग के ईई पीआर गोयल की तरफ से लिखा गया कि हैंडपंप नहीं इसका दिमाग खराब है, हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा। खास बात य रही कि इस बेतुके जवाब के बावजूद शिकायत को ग्वालियर अधीक्षण यंत्री ने बंद करा दिया था. मामला सामने आने पर ईई गोयल ने कलेक्टर से सीएम हेल्प लाइन नंबर का आईडी पासवर्ड चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है.

Leave a Comment