- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
इस विडियो को देखकर आपके रोंगटे न खड़े हो जाए तो कहना

ये कहानी है उस लड़की कि जो अपने पैर गवा देने के बाद भी,दुनिया के सबसे ऊँचे पहाड़ एवरेस्ट पर चढ़ कर आई और अपने देश का नाम रोशन किया.
ये विडियो उन लोगो के लिए जवाब है जो ,अपनी जिंदगी में हार जाते है. असल में कोई व्यक्ति तब तक नहीं हारता जब तक वो खुद को हारा हुआ ना समझे.
अगर आप किसी लक्ष्य को पाना चाहते है और आपकी अंतर आत्मा से आवाज आ जाये की आप वो लक्ष्य पा सकते हो ,तो फिर आपको उस लक्ष्य को पाने से कोई रोक नहीं सकता.
इसे भी पढ़े :ये है वो दस वाहियात शब्द , जो दिल्ली के लोग बोलते है
अप्रैल 2011 में, राष्ट्रीय स्तर वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिन्हा को एक लुटेरों द्वारा चलने वाली ट्रेन से बाहर कर दिया गया था. जो उनके स्वर्ण श्रृंखला के बाद थे। उसके बायीं तरफ गुजरने वाले ट्रेनों को कुचल दिया गया था। इसने 21 मई, 2013 को, अरुणिमा ने माउंट एवरेस्ट का शुभारंभ किया। देखो जैसे वह हमें इस भावपूर्ण बात में अपनी यात्रा पर ले जाता है.
इसे भी पढ़े :बॉलीवुड में ऐसा होगा पहली बार, पैसा कमाने के लिए गोलमाल वालो ने चली अनोखी चाल