- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
गुना में दलित किसान की बेरहमी से हुई पिटाई पर बोले नाथ-सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
भोपाल. गुना में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा बेहरमी से की गई किसान की पिटाई मामले को लेकर पूर्व मुुख्यमत्री कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सवाल करते हुए कहा कि ये कैसा जंगलराज. भाजपा प्रदेश को कहा ले जा रही. कांग्रेस मामले में चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाथ ने कहा कि यदि सरकारी जमीन संबंधित कोई विवाद था तो उसे कानूनन हल किया जा सकता है. परिजनों व मासूम बच्चों की की इतनी बेरहमी से पिटाई कहां का न्याय है. यह सब इसलिए कि वो एक दलित गरीब परिवार से है. क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों व रसूखदार द्वारा कब्जा की गई हजारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिए शिवराज सरकार सख्त कदम उठाएगी.