- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
श्रीराम की भक्ति में डूबे नाथ

-अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी नेे प्रदेशभर के मंदिरों में शुरू किया हनुमान चालीसा का पाठ
-पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग व मंत्रोंच्चार के साथ शुरू किया पाठ
भोपाल. 5 अगस्त को अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. मंदिर शिलान्यास के एक दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशभर के मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करा रही हैं. जिसका मंगलवार से शुभारंभ भी हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर राजधानी स्थित निवास पर विधिवत मंत्रोंच्चार के साथ हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगिवजय सिंह, सुरेश पचौरी, एनपी प्रजापति, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित सभी नेताओं को आमंत्रित भी किया हैं. मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि प्रदेश की समृद्धि, उन्नति, खुशहाली व प्रदेशवासियों के स्वास्थ रहने की कामना को लेकर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है.