- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
मिस इंडिया ने बारातियो के सामने किया ऐसा डांस हैरान रह जाएँगे आप

आज कल यू-ट्यूब पर शादी संगीत और शादी के बाद लेडिज संगीत के तमाम वीडियो खूब वायरल होते हैं, शादी के बाद या शादी एक एक दो दिन पहले लेडिज संगीत में दुल्हन के डांस का वीडियो जमकर वायरल होता है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने अमेरिका में भारतीय परम्परा की धूम मचा रखी है. यह एक ऐसी शादी का वीडियो है जो अमेरिका में पूरे भारतीय रीति रिवाज के साथ संपन्न हुयी थी
आपको बता दें कि इस वीडियो में जो खूबसूरत दुल्हन डांस कर रही है, वो कोई आम दुल्हन नहीं बल्कि पूर्व मिस इंडिया नताशा अरोरा है, नताशा की शादी समारोह के दौरान उनके डांस का यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि यह शादी भारत में नहीं बल्कि अमेरिका के टेक्सास शहर में हुयी है.
नताशा अरोरा दुल्हन के लिबास में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनका यह डांस आजकल केवल youtube ही नहीं फेसबुक और instagram पर भी खूब धूम मचा रहा है, इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत होती है और नताशा सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के टाइटल सॉन्ग पर थिरकती हुयी सबको ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं, उसके बाद वो माधुरी दीक्षित की फिल्म के गाने मोरा पिया घर आया पर अपने जलवे बिखेरती हैं, और फिर स्टूडेंट ऑफ द इयर के गाने राधा पर भी थिरकती है.
आप नताशा अरोरा का शानदार डांस देखकर दंग रह जायेंगे, इस वीडियो को 17 फरवरी 2017 को youtube पर अपलोड किया गया था, तबसे इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में विदेशी धरती पर भारतीय संस्कृति की ऐसी धूम देखकर आप खुश हो जायेंगे.