मध्यप्रदेश में 31 मिलावटखोरों पर बरसी सरकार, 87 मामलों में एफआईआर

भोपाल. राज्य में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ 19 जुलाई से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में अब तक 31 कारोबारियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 87 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अभियान के तहत अब तक दूध, दुग्ध उत्पादों और अन्य खाद्य पदार्थों तथा पान मसाला सहित कुल 6,463 नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ने 1484 नमूनों के जांच रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें से 491 नमूने अमानक, 112 नमूने मिथ्या छाप, 29 नमूने अपदृव्य, 27 नमूने असुरक्षित, 803 नमूने मानक स्तर और 22 नमूने प्रतिबंधित स्तर के पाए गए हैं।

Leave a Comment