मध्यप्रदेश में पारा 40 के पार

जबलपुर, मार्च के महीने में ही मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। सूरज की तेज धूप अब झुलसाने लगी है। एक तो कोरोना दूसरा गर्मी बढ़ने से 12 बजते ही सड़कें सूनी होने लगी है। दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है। अधिकतम पारा जहां 40 डिग्री को पार कर गया है वहीं न्यूनतम पारा भी 4 डिग्री उछल कर 25 डिग्री पर आ गया है।

 न्यूनतम पारा बढ़ने से सोमवार की रात लोगों ने गर्मी से बेचैनी महसूस की। 19 डिग्री से बढ़कर पारा 24.8 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी के बढ़ते तेवर देख लोगों ने कूलर, फ्रिज खरीदना और सुधरवाना शुरु कर दिया है।

अभी और बढ़ेगा पारा मौसम विभाग की माने तो तापमान में अभी और बढोत्तरी होगी । आने वाले दिनों में अप्रेल माह में मई जैसी गर्मी का अहसास होगा। गर्म हवा 3 से 4 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी। मौसम विभाग ने आने वाले दो चार दिनों में 42 डिग्री तक तापमान पहुंचने के साथ ही लू चलने की भी संभावना जताई है।

पानी के प्याऊ गायब

आसमान से आग बरसनी शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक शहर में प्याऊ की व्यवस्था नही की गई है। नगर निगम भी प्याऊ लगवाने की तैयारी नही की है। जहाँ रिक्शा, ठेला चलाने वालों सहित अन्य प्यासे पंथिको को गला तर करने ठंडा पानी मिल सके। समाजिक संस्थाएं भी प्याऊ लगाने की सुध नही ली है। जबकि सूरज के तल्ख तेवर से ठंडे पानी की जरूरत पड़ने लगी है। इसके लिए लोग अब जतन करने लगे हैं।

Leave a Comment