राजधानी में मास्क न लगाने पर 519 लोगों से 36,300 रुपए जुर्माना वसूला

  • भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज

राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अब सख्ती शुरू कर दी है। रविवार को प्रशासन ने अलग-अलग इलाके में मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला। भोपाल के अलग-अलग इलाके में 519 लोगों के मास्क न पहनने पर 36,330 रुपए का चालान काटा गया। इसमें सब्जी बेचने वाले, दुकानदार, राहगीर सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। इसमें संक्रमण रोकने लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

एसडीएम कार्यालयव्यक्तियों की संख्याजुर्माने की राशि
तहसील हुजूर222200
तहसील कोलार525900
तहसील बैरसिया7700
संत हिरदाराम नगर वृत्त515300
गोविंदपुरा वृत्त903630
एमपी नगर वृत्त323200
टीटी नगर वृत्त384700
शहर वृत्त455100
अन्य1825600
519 कुल व्यक्ति36,330 कुल राशि

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने लगातार कदम उठाए जा रहे है। लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग के लिए बताया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग मास्क नहीं पहने रहे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। इसलिए लोगों से अपील कर रहे है कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। वहीं, नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की बात कहीं है।

Leave a Comment