- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
महाराष्ट्र की राजनीति ख़त्म अब हमारी नज़र गोवा पर : संजय राउत

महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद अब शिव सेना की नज़र गोवा पर है. हालांकि, कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है.शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति ख़त्म हो गई है, अब उनकी नज़र गोवा की राजनीति पर है. वो पूरे देश में गैर बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं.
वहीं, गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उन्हें गोवा में बीजेपी सरकार को गिरता देख खुशी होगी. लेकिन, ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि बीजेपी को 30 विधायकों का समर्थन हासिल है. ऐसे में वो गलत तरीक़े से सरकार गिराने की बजाय विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देंगे.
लेकिन, संजय राउत को महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी सो इस मामले में सकारात्मक संकेत मिले हैं.बीजेपी ने संजय राउत के इस विचार को ‘मुंगेरीलाल का सपना’ कहा है. गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिव सेना महाराष्ट्र में जनता से किए गए वादों पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि राउत, मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह दिन में ख्वाब देख रहे हैं.