- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
महाराष्ट्र की राजनीति ख़त्म अब हमारी नज़र गोवा पर : संजय राउत

महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद अब शिव सेना की नज़र गोवा पर है. हालांकि, कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है.शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति ख़त्म हो गई है, अब उनकी नज़र गोवा की राजनीति पर है. वो पूरे देश में गैर बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं.
वहीं, गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि उन्हें गोवा में बीजेपी सरकार को गिरता देख खुशी होगी. लेकिन, ऐसी कोई संभावना नहीं है क्योंकि बीजेपी को 30 विधायकों का समर्थन हासिल है. ऐसे में वो गलत तरीक़े से सरकार गिराने की बजाय विपक्ष में बैठने को प्राथमिकता देंगे.
लेकिन, संजय राउत को महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी सो इस मामले में सकारात्मक संकेत मिले हैं.बीजेपी ने संजय राउत के इस विचार को ‘मुंगेरीलाल का सपना’ कहा है. गोवा बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि शिव सेना महाराष्ट्र में जनता से किए गए वादों पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि राउत, मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह दिन में ख्वाब देख रहे हैं.