- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
मध्यप्रदेश : बीजेपी नेताओं के हौसले हुए पस्त, कांग्रेस द्वारा किए गए झाबुआ के किसानो के कर्जमाफ की लिस्ट हुई वायरल

झाबुआ चुनाव में बुरी तरह से घिर चुकी बीजेपी के लिए रोज कोई ना कोई बुरी खबर आ ही जाती है। गुटबाजी, अंतर्कलह और बागी प्रत्याशियों से परेशान बीजेपी को प्रभात झा, गोपाल भार्गव और कैलाश विजयवर्गीय के पलटू बयानों से जहाँ खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पिछले तीन दिनों से गाँव-गाँव घूमकर किसानों का कर्जा माफ़ नहीं होने की बात करने की चाल भी बीजेपी के गले की हड्डी बन चुकी है क्योंकि कर्जमाफी का लाभ प्राप्त करने वाले झाबुआ विधानसभा के 17 हज़ार से अधिक किसानों की सूची इन्टरनेट पर वायरल हो गयी है।
बीजेपी पिछले छह महीने से लोगों को ये बता रही थी कि प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ़ नहीं हुआ है, ऐसे में झाबुआ के 17 हज़ार किसानों की कर्जमाफी की प्रमाणिक सूची इंटरनेट पर वायरल होने से बीजेपी बैकफुट पर नज़र आने लगी है।
हमारे संवाददाता ने जब इस सूची में दिए लोगों से संपर्क कर इसकी सच्चाई जानी तो यह सूची पूरी तरह से सही साबित हुयी। सूची में दिए गए किसानों के नाम, उनके बूथ नंबर और कमलनाथ सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी की राशि पूरी तरह से सही है।
17 हजारों से अधिक किसानों की कर्जमाफी की इस सूची के वायरल होने से जहाँ कांग्रेस को लाभ मिलता दिख रहा है वहीं बीजेपी बगले झांक रही है।
झाबुआ विधानसभा के किसानों की कर्जमाफी की पूरी सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।