85 साल की उम्र में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

-तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ के अस्पताल में 40 दिन से थे

भोपाल. 85 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मंगलवार सुबह 5.30 बजे निधन हो गया. टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर पिछले 40 दिन से वे अस्पताल में भर्ती चल रहे थे. सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. जिसमेे उनकी हालत क्रिटिकल बताई गई थी. मंगलवार शाम 4.30 बजे उनका लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. निधन के बाद भाजपा व कांग्रेस पार्टी सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

उन्हें कानून की बेहतर समझ थी मोदी
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लालजी टंडन समाज के लिए किए अपने कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वे एक कुशल प्रशासक थे.कानूनों मामलों की उन्हें गहरी समझ थी. अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वे लंबे समय तक और करीब से जुड़े रहे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

टंडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था. टंडन की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था.

Leave a Comment