- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
मप्र उपचुनाव वचनपत्र- ग्वालियर के निकटवर्ती क्षेत्रों को मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्राथमिकता से करवाएंगे सर्वे

प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आयी तो ग्वालियर का मेट्रो का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। इस शहर में मेट्रो सेवा देने के लिए रेलवे ने कुछ तैयारियां की थीं लेकिन सरकार के ज्यादा समय तक स्थिर न रहने कारण इसे ठन्डे बस्ते में दाल दिया गया। अब अगर सब ठीक रहा तो ग्वालियर में भी मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी।
सितंबर 2019 में रखी गई अधारशिला
सभी जगह से मंजूरी मिलने के बाद 14 सितंबर 2019 को इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई थी। वहीं, 26 सितंबर 2019 को भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई थी। 14 नवंबर 2019 को ‘यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक’ ने भोपाल मेट्रो के लिए 3493.34 करोड़ रूपए का ऋण स्वीकृत किया और 10 दिसंबर 2019 को इस संबंध में वित्तीय समझौता हुआ। जबकि 2 दिसंबर 2019 को ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ ने इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 3200 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया।
इसी तर्ज पर कांग्रेस भी सरकार आने के बाद ग्वालियर में मेट्रो का काम शुरू करवाएगी। काम जल्द से जल्द हो सके इसके लिए प्राथमिकता के साथ सर्वे करवाया जायेगा।