गुल्लक लेकर भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचा नन्हा बालक, राहुल गांधी ने लगाया गले

भोपाल- मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। किसान, नौजवान, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को यात्रा के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल, 5वीं कक्षा का एक छात्र राहुल गांधी को देने के लिए गुल्लक लेकर पहुंचा था।

भोपाल से सनावद आए 10 वर्षीय यशराज परमार ने बताया कि जब से यात्रा शुरू हुई है, वह जेब खर्चे में कटौती कर रुपए जमा कर रहा था। शुक्रवार तक उसके गुल्लक में करीब हजार रुपए जमा हो गए थे। गुल्लक लेकर वह अपनी 15 वर्षीय बहन जिया परमार के साथ यात्रा में पहुंचा था।

यशराज ने कहा कि, ‘राहुल भैया देश के लिए अच्छा काम कर हैं। मुझे वे बेहद पसंद हैं। देश को जोड़ने के लिए उन्होंने यात्रा शुरू की है। मैंने गुल्लक में रुपए जोड़े ताकि यात्रा के दौरान पैसे की कमी आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।’

बताया जा रहा है कि यशराज की राहुल गांधी से मुलाकात भी हुई। यशराज ने राहुल से कहा कि यदि आपको पैसे की जरूरत हो तो आप इसमें से इस्तेमाल करना। इस दौरान राहुल गांधी समेत वहां मौजूद अन्य लोग भावुक हो गए।

बता दें कि खरगोन के खेरदा से शुरू होकर यात्रा शुक्रवार को सनावद पहुंची। यात्रा संपन्न होने के बाद राहुल गांधी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए निकले। कल संविधान दिवस के मौके पर राहुल गांधी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली महू भी जाएंगे।