- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
गुरुजी की तरह नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक निकालेंगे रथ या़त्रा

-28 जुलाई से शुरू होगी रथ यात्रा, श्रीरामलला मंदिर-असनई से रथ यात्रा की होगी शुरुआत मां पीतांबरा के दर्शन कर कामद होते हुए पहंुचेगी उनाव
भोपाल. नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक अब रथ यात्रा निकलेंगे. इसकी शुरुआत 28 जुलाई से होगी. मप्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शभू चरण दुबे ने बताया कि पीतांबरा माई के दर्शन के बाद प्रारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि 12 माह के सेवाकाल और गुरुजी की तर्ज पर नियमति करने की मांग को लेकर 28 जुलाई से असनई माता मंदिर से श्री रामलला मंदिर से रथ यात्रा शुरू करेंगे. शुरुआत मप्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूचरण दुबे श्री पीतांबरा माई के दर्शन के बाद करेंगे.
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गजेन्द्र राजपूत ने बताया कि मप्र संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने 25 जुलाई तक सरकार को अल्टीमेटम देकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और गुरुजी की तर्ज पर नियमित करने की मांग की थी लेकिन सरकार ने सुनवाई नहीं की. कोरोना के समय भी अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया. इसलिए 28 जुलाई को सुबह 10 बजे श्रीरामलला मंदिर से असनई से रथ यात्रा प्रारंभ होकर श्री पीतांबरा के दर्शन कर कामद होते हुए उनाव पहुंचेगी.