- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
गुरुजी की तरह नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक निकालेंगे रथ या़त्रा

-28 जुलाई से शुरू होगी रथ यात्रा, श्रीरामलला मंदिर-असनई से रथ यात्रा की होगी शुरुआत मां पीतांबरा के दर्शन कर कामद होते हुए पहंुचेगी उनाव
भोपाल. नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक अब रथ यात्रा निकलेंगे. इसकी शुरुआत 28 जुलाई से होगी. मप्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शभू चरण दुबे ने बताया कि पीतांबरा माई के दर्शन के बाद प्रारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि 12 माह के सेवाकाल और गुरुजी की तर्ज पर नियमति करने की मांग को लेकर 28 जुलाई से असनई माता मंदिर से श्री रामलला मंदिर से रथ यात्रा शुरू करेंगे. शुरुआत मप्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूचरण दुबे श्री पीतांबरा माई के दर्शन के बाद करेंगे.
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गजेन्द्र राजपूत ने बताया कि मप्र संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष दुबे ने 25 जुलाई तक सरकार को अल्टीमेटम देकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और गुरुजी की तर्ज पर नियमित करने की मांग की थी लेकिन सरकार ने सुनवाई नहीं की. कोरोना के समय भी अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया. इसलिए 28 जुलाई को सुबह 10 बजे श्रीरामलला मंदिर से असनई से रथ यात्रा प्रारंभ होकर श्री पीतांबरा के दर्शन कर कामद होते हुए उनाव पहुंचेगी.