CM केजरीवाल ने BJP साधा निशाना और पूछा- अचानक कच्ची कॉलोनियों से क्यों जागा प्यार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि अचानक कच्ची कॉलोनियों के लिए जागा बीजेपी का प्यार कई सवाल खड़ा करता है. हमने कच्ची कॉलोनियां में इतना काम किया कि बीजेपी वोट मांगने लायक नहीं बची.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, खबर है कि चुनाव से पहले 100 लोगों को रजिस्ट्री दी जाएगी. ये 100 लोग कौन हैं? बाकी लोगों को रजिस्ट्री क्यों नही दी जाएगी. सिर्फ फोटो खिंचवाने और मीडिया के लिए रजिस्ट्री क्यों. 100 लोगों को रजिस्ट्री देकर फिर बाकी लोगों को चुनाव के बाद आने के लिए कहेंगे. हमारी मांग है कि आवेदन करने के 3 दिन में रजिस्ट्री मिले.

1281 कॉलोनियों में सड़कें और नालियां बनीं

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में लोग नौकरी ढूंढने आते रहे हैं. दिल्ली में बाहर से काफी लोग आए. दिल्ली में डीडीए की ज़िम्मेदारी थी सस्ते घर देने की. फिर कच्ची कॉलोनी बड़े स्तर पर बन गईं. इन कच्ची कॉलोनियों में पिछली सरकार ने विकास नहीं किया. हमारी सरकार ने कच्ची कॉलोनी के विकास के लिए बड़ा काम किया है. 1797 कॉलोनिया हैं. 2009 से 2014 तक 309 कॉलोनी में 811 करोड़ रुपये खर्च कर सड़कें और नालियां बनीं.

उन्होंने आगे कहा, जबकि केजरीवाल सरकार ने 2015 से 2019 तक 1281 कॉलोनियों में सड़कें और नालियां बनवाईं, 4 हजार 321 करोड़ रुपये खर्च किए. 2009 से 2014 तक 245 कॉलोनियों में पाइप लाइन डाली गई जबकि 2015 से 2019 तक 579 कॉलोनियों में पाइप लाइन डाली गई.

पिछले 70 साल में नहीं हुआ इतना विकास

मुख्यमंत्री ने कहा, 1554 कॉलोनी में पाइप लाइन डाली जा चुकी है. बाकी 200 कॉलोनियों में डेढ़ साल में पाइप लाइन डाल दी जाएगी. हमारी सरकार ने 903 कॉलोनी में सीवर लाइन डाली. इस पर 3 हजार 444 करोड़ रुपये खर्च किए. पिछली सरकार ने 1 हजार 186 करोड़ खर्च किए जबकि हमने 8 हजार 147 करोड़ खर्च किए. दिल्ली में 70 साल में इतना विकास कभी नहीं हुआ जितना आम आदमी पार्टी सरकार में हुआ.

Leave a Comment