अस्पताल से घर पहुचे कपिल देव

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है. पूर्व क्रिकेटर चेतवन शर्मा ने उनकी तस्‍वीर शेयर यह जानकारी दी. दरअसल दिल्ली के सुंदर नगर में रहने वाले कपिल (61 वर्ष) को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला के फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट के आपात विभाग में ले जाया गया था. अस्पताल ने अपने शुरुआती बयान में सिर्फ सीने में दर्द का ही जिक्र किया था, मगर बाद में बताया था कि कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था. उनकी रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

चेतन ने अस्‍पताल के डॉक्‍टर अतुल माथुर और कपिल देव की एक तस्‍वीर शेयर की. डॉक्‍टर माथुर ने ही दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर की एंजियोप्‍लास्‍टी की थी. चेतन शर्मा ने तस्‍वीर शेयर करने के साथ ही लिखा कि डॉक्‍टर अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्‍लास्‍टी की थी. वह अब ठीक हैं और उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है.

इससे पहले कपिल देव के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वालों और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों के प्रति एक संक्षिप्त बयान में आभार व्यक्त किया गया. बयान के अनुसार, ”आप सभी का शुक्रिया. मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं और उबरने की प्रक्रिया में हूं.”

Leave a Comment