- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
कमलनाथ का मुरैना दौरा ऐतिहासक होगा- पूर्व मंत्री

मुरैना। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख सियासी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रही हैं। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं सभी विधानसभा सीटों में जाकर चुनावी सभाएं करना शुरू कर दिए हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 अक्टूबर को मुरैना के सुमावली विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल को देखने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कह कि मुरैना में कमलनाथ की सभा ऐतिहासिक सभा होगी। शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता शिवराज सरकार से नाराज है। तभी तो वह अपनी गलतियां पर घुटने टेक रहे है।
बृजेंद्र सिंह राठौर ने आगे कहा कि मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलवाई, व्यापम का फर्जीवाड़ा, महिलाओं पर अत्याचार हुए, किसानों ने आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। अब वह जनता के बीच जाकर घुटने टेक रहे है, तो अच्छा है,उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए। मध्य प्रदेश जागरूक हो गया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त आम आदमी नाराज है। लोग कह रहे कि गद्दार नहीं, बल्कि खुद्दार चाहिए। लक्ष्य हमेशा बड़ा होता है। हमारा लक्ष्य 28 सीटों में से 28 सीटें जीतने का है।