- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
आदिवासी महिलाओं को लघुवनोपज के माध्यम से स्वरोजगार दिलाएगे कमलनाथ- कांग्रेस का वचन पत्र

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया है जिसमें प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ पिछड़े तबकों के लिए विशेष योजनाओं की बात कही गई है, जिनमें से एक है आदिवासी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए लघुवनोपज पर आधारित स्वसहायता समूहों का गठन कर उनको विशेष आर्थिक सहायता देकर सक्षम बनाना।
प्रदेश में जब कमलनाथ की सरकार थी, तब भी कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए कई उपयोगी और आवश्यक योजनाएं चलायी थी। हम सभी को अवगत है कि पिछले विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख समाचार पत्र कांग्रेस शासित कमलनाथ सरकार के विज्ञापनों से भरे थे। इन विज्ञापनों में कमलनाथ सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएं और बधाइयां दी थी। और दूसरी तरफ इसी आदिवासी समुदाय को उनकी वाजिव जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया था लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की सरकार को गिराकर गद्दी को संभाला और सबसे पहले उन्होंने कमलनाथ के द्वारा आदिवासियों के हित में चलायी गयी योजनाओं पर पाबंदी लगा दी लेकिन कमलनाथ ने वादा किया है कि यदि उनकी सरकार बनी, तो वे इन आदिवासी हितकारी योजनाओं को दोबारा शुरू करेंगे ही, साथ में आदिवासी महिलाओं के सशक्त बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी मुहैया कराएंगे। कमलनाथ ने दावा किया है कि इन सरकारी योजनाओं से उनका उत्थान होगा। साथ में कमलनाथ ने कहा है कि मैं आदिवासी क्षेत्र से आता हूं, मुझे आदिवासियों की ज़मीनी हक़ीक़त पता है इसीलिए मैं इस प्रकार की आदिवासी हितेषी योजना लेकर आया हूं।
शिवराज सरकार आदिवासियों का दमन कर रही है, और इसी सरकार की मशीनरी आदिवासियों को बेघर करने पर तुली हुई है। ऐसे में इस तरह की योजनाओं से आदिवासियों को राहत, तो निश्चित रूप से मिलेगी।