भाजपा की चिंतन बैठक पर बोले कमलनाथ, कहा- जनता को कैसे गुमराह किया जाए, इस पर हुआ चिंतन-मंथन

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा की चिंतन बैठक पर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से सभी को उम्मीद थी कि पचमढ़ी की यह चिंतन बैठक सिर्फ एक इवेंट है, सिर्फ़ पर्यटन है, वैसा ही हुआ। प्रदेश की भलाई के लिए कोई ठोस निर्णय, कोई ठोस कार्ययोजना, जनहितैषी निर्णय, ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा, कुछ सामने नहीं आया।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार से सवाल किया है कि वे यह बताएं कि पचमढ़ी में दो दिवसीय चिंतन इवेंट से प्रदेश को क्या लाभ हुआ है। उन्हें यह भी बताना चाहिये ऐसे कौन से निर्णय पचमढ़ी में लिये गये कि जो भोपाल में नही लिए जा सकते थे। इस बैठक के पूर्व दावे तो बड़े-बड़े किए गये लेकिन इस बैठक में सिर्फ आगामी चुनाव को देखते हुए, झूठी घोषणाओं के दम पर जनता को कैसे गुमराह किया जा सके ,उस पर जरूर चिंतन-मंथन हुआ।

कमलनाथ ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि इस चिंतन-मंथन बैठक में, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह सब से ज्यादा समय चलने तक वाली बैठक रही, इसमें सिर्फ यही सामने आया कि जो कोरोना काल में बंद पड़ी है उनको वापस से चालू करने का निर्णय लिया गया। कमलनाथ ने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि आज जिन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए उस पर इस बैठक में ना कोई चर्चा हुई और ना ही उसके बारे में कोई निर्णय लिये गये।

कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश का किसान खाद, बीज, बिजली-पानी को लेकर परेशान हैं। युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है। प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश में गौ माताओं की भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मौत हो रही है, गौमाताओं के संरक्षण, संवर्धन पर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं।

Leave a Comment