कमलनाथ ने शिवराज सिंह को शाहरूख खान से अच्छा एक्टर बताया

भोपाल. विधानसभा उपचुनाव(Assembly by-election) में राजनीतिक पारा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. उपचुनाव में नेता अब व्यक्तिगत रूप से एक-दसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कई बॉलीवुड के सितारों (Bollywood Stars) के नाम एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) ने एक्टिंग को लेकर सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh) पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा है की एक्टिंग के मामले में शिवराज सिंह चौहान का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. एक्टिंग में शिवराज सिंह चौहान शाहरुख खान को भी पछाड़ सकते हैं.

कांग्रेस ने कमलनाथ के स्टार प्रचारक होने को लेकर और बाकी नेताओं की गैर मौजूदगी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि मैं कोई स्टार प्रचारक नहीं हूं. एक्टर तो सीएम शिवराज हैं जो बड़े कलाकारों को भी कलाकारी में पीछे छोड़ सकते हैं. कमलनाथ ने शिवराज को दिल्ली में 15 परसेंट के नाम से मशहूर होने के बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान 15 परसेंट ही नहीं बल्कि हंड्रेड परसेंट  वाले नेता हैं. कमलनाथ ने कहा बीजेपी सरकार में हुए घोटालों पर भाजपा के नेता बात नहीं करते हैं. घोटालों के आरोपों से बचने के लिए सरकार को गिराया गया और अगले महीने से घोटालों की परतें फिर से खोलने का अभियान शुरू होगा.

कमलनाथ ने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस को मिल रहा है, जिससे बीजेपी के नेता बौखला रहे हैं. कांग्रेस ने तो अभी तीन-चार दिन से ही अपना चुनाव अभियान शुरू किया है. 4 दिनों के अभियान से बीजेपी घबरा गई है. शिवराज को मुख्यमंत्री के तौर पर अभी 15 दिन और काटने हैं. बीजेपी के पास खुद बातें करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वह जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. कमलनाथ ने दावा किया है कि विधानसभा में सत्ता पक्ष के लिए जरूरी आंकड़ों की जानकारी उनके पास है और इस पर वह काम कर रहे हैं. कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं के पास जनता के बीच में बोलने के लिए कुछ भी नहीं है और उप चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखा कर रहेगी.

Leave a Comment