कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा- पं. बंगाल में जान का खतरा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मेरी जान को खतरा है। कैलाश ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सरकार के खिलाफ झंडा उठाने वाले की फोटो पर कभी भी माला चढ़ सकती है। कैलाश इंदौर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विजयवर्गीय का कहना था कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए वहां पर काम करना चुनौती भरा है। हिंसक रहने वाली पार्टी के सामने कार्य करना हर कार्यकर्ता के लिए चुनौती है। मेरे समेत वे सभी कार्यकर्ता, जो वहां काम कर रहे हैं उन सभी की जान को खतरा है।

विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा कि कमलनाथ नारियल लेकर चलें या नारियल का पेड़ लेकर चलें। उन पर भरोसा कोई नहीं करता है। 15 महीने की सरकार में लोगो ने मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें देखा है। शिवराज के राज में प्रदेश का विकास हो रहा था। कमलनाथजी के राज में प्रदेश का विकास रुक गया था और कमलनाथजी ओर उनके मंत्रियों का विकास हो रहा था। मैं जब से सांवेर में पहुंचा हूं, तब से मुझे कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन नही दिखा। सांवेर में भारी मतों से भाजपा जीत दर्ज करेगी।

Leave a Comment