- इंदौर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत; बावड़ी में लोगों को तलाश रही पुलिस। पूर्व सीएम कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
- सिंधिया और भाजपा ने छोड़ा साथ, बीजेपी नेता ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान से उड़ा उनका ही मजाक, जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कल झाबुआ में चुनाव प्रचार के दौरान मुद्दाविहीन नजर आये, स्थानीय कार्यक्रमों में अपने प्रत्याशी भानू भूरिया के पक्ष में या झाबुआ के विकास के सम्बन्ध में बात करने की बजाय वो मुख्यमंत्री बदलने की बात करते रहे जिसका स्थानीय लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
हमने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयां पर जब स्थानीय लोगों से बात की तो लोगों ने इसे बीजेपी नेता का बडबोलापन और हवाबाज़ी करार दिया। एक स्थानीय मतदाता ने तो उल्टा कैलाश विजयवर्गीय से ही सवाल करते हुए पूछा की जब इस सीट पर बीजेपी विधायक ही था तब मुख्यमंत्री क्यों नहीं बदल लिया..?
आपको बता दें की झाबुआ उपचुनाव बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर के इस्तीफे के बाद ही खाली हुयी सीट को भरने के लिए कराये जा रहे हैं, ऐसे में यदि कोई बीजेपी नेता यहाँ जीत के बाद विकास के सब्जबाग दिखाता है तो वो सिर्फ और सिर्फ लफ्फाजी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।
दो दिन पहले बीजेपी छोंडकर कांग्रेस में शामिल हुए मनोज डामोर से जब हमने कैलाश विजयवर्गीय के बयान के मायने पूछे तो उन्होंने कहा की बीजेपी अभी तो कम बोल रही है, वर्ना आजकल तो ये ट्रम्प और पकिस्तान से नीचे बात ही नहीं करते हैं तो फिर मुख्यमंत्री तो उनके लिए छोटी चीज है।
स्वसहायता समूह संचालित करने वाली महिला केतन बाई ने बताया की झाबुआ के लोग जानते हैं की कांतिलाल भूरिया जीते तो झाबुआ को एक शक्तिशाली मंत्री मिलेगा लेकिन यदी भानु भूरिया जीतते हैं तो केवल विपक्ष में बैठने वाला एक विधायक मिलेगा जो किसी काम-धाम का नहीं रहेगा। केतन बाई ने बताया की झाबुआ के 80% लोग सरकार और कांतिलाल भूरिया के साथ हैं और 15% लोग बागी प्रत्याशी कल्याण डामोर के साथ हैं, बीजेपी झाबुआ में तीसरे स्थान पर ही रहेगी।