- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय की पुरानी अदावत फिर दिखी, विजयवर्गीय ने मंच से कहा- गद्दारों और खुद्दारों के बीच है चुनाव

देवास। यह चुनाव गद्दारों और खुद्दारों के बीच है – मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं की ज़ुबान से यह बात आपने कई बार सुनी होगी। लेकिन यही डायलॉग अगर बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय बोलने लगें तो बात हैरान करने वाली है। हो सकता है पहली बार में सुनकर आपको यकीन न हो, लेकिन वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कुछ ऐसा ही बोलते नज़र आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वाकया देवास ज़िले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र का है, जब बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी का प्रचार करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय की ज़ुबान से गद्दार बनाम खुद्दार की लड़ाई की बात निकल गई। शुक्रवार को प्रचार अभियान के दौरान जिस वक्त कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही, बीजेपी प्रत्याशी मनोज चौधरी वहीं मौजूद थे। वियजयवर्गीय का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिस पर चुटकी लेते हुए कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि आखिरकार कैलाश विजयवर्गीय के दिल की बात उनकी जु़बान पर आ ही गई।
हालांकि विजयवर्गीय के वायरल वीडियो में उनका पूरा बयान नहीं है, लिहाज़ा इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि उन्होंने गद्दार बनाम खुद्दार वाली बात किस सन्दर्भ में कही है। बहरहाल, कुछ भी हो, फिलहाल कांग्रेस को चुनावी माहौल में चुटकी लेने का एक और मौका तो मिल ही गया है।