जिस प्रत्याशी पर ड्रग्स बेचने का आरोप हो, उसके लिए अमित शाह क्यों चुनाव प्रचार करेंगे: अभय चौटाला

सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले में आगामी 19 अक्टूबर को चौपटा में इनेलो (Indian National Lok Dal, INLD) की जनसभा होने वाली है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जनसभा में बड़ी संख्या में ऐलनाबाद विधानसभा की महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

अमित शाह पर तंज

अभय चौटाला ने अमित शाह के ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां में आयोजित जनसभा में नहीं पहुंचने पर कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पर ड्रग्स बेचने के आरोपों के चलते गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में शिरकत नहीं की. वहीं अशोक तंवर द्वारा जेजेपी को समर्थन देने के सवाल पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ये उनकी मर्जी है कि वे किसे समर्थन करना चाहते हैं या किसे नहीं.

अभय चौटाला का दावा 
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 19 अक्टूबर को सिरसा के चौपटा में INLD द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जनसभा को लेकर ऐलनाबाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. अभय चौटाला ने दावा किया है कि लनाबाद विधानसभा से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों द्वारा जो जनसभाएं की जाती हैं उसमें बाहर से व्यक्ति गाड़ियों द्वारा लाए जाते हैं, लेकिन उनकी जनसभा में सभी उनके ऐलनाबाद विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Leave a Comment