झारखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, चीफ व्हिप राधा किशोर AJSU में शामिल

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. झारखंड बीजेपी के चीफ व्हिप राधा कृष्ण किशोर मंगलवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए.

राधा कृष्ण किशोर छत्तरपुर पलामु से विधायक हैं. 2014 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. हालांकि इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. आजसू से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी का चीफ व्हिप था. मैंने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और अब आजसू में शामिल हो गया हूं. टिकट नहीं मिलने से मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोग हैरान थे.’

रांची स्थित आजसू के पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर और एआइसीसी के राष्ट्रीय सदस्य सरोज दूबे का सुदेश कुमार महतो ने स्वागत किया.

महतो ने कहा, ‘संसदीय और राजनीतिक व्यवस्था की गहरी जानकारी रखनेवाले किशोर के आने से संगठन को वैचारिक धार मिलेगी. राज्य के आवाम के सपनों को साकार करने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध रही है. आजसू पार्टी चुनाव में जीतने के लिए पूरे दमखम से उतरेगी.’

‘धरतीपुत्रों की पार्टी है आजसू’

राधाकृष्ण किशोर ने कहा, ‘आजसू पार्टी धरतीपुत्रों की पार्टी है. इसका कल्चर और कैरेक्टर उत्कृष्ट श्रेणी का रहा है. यह राजनीतिक प्रतिबद्धता वाली पार्टी है और इसका दामन थामना गर्व की बात है.’

आजसू ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि वो बीजेपी के साथ 17 से कम सीटों पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. इधर, बीजेपी महज 10 से 11 सीटें ही देना चाहती है. इसी के चलते दोनों के बीच सीट बंटवारे का पेच फंसा हुआ है.

बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ आजसू का कैंडिडेट

पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. खास बात ये है कि आजसू ने लगभग बगावत करते हुए झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ प्रत्याशी उतार दिया है.

इसके अलावा आजसू ने सिमरिया सीट से भी उम्मीदवार दिया है. सिमरिया सीट से आजसू ने मनोज चंद्रा को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी इस सीट से रविवार को किशुन दास को टिकट दे चुकी थी.

Leave a Comment