- वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्राओं को मिल रहा है भारी जन समर्थन - कांग्रेस
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया छत्रपति शिवाजीमहाराज प्रतिमा का भव्य अनावरण
- महंगाई डायन खाए जात है, ये गीत भूलकर अबभाजपा सरकार गरीबों के किचन पर कर रही है वार: विभा पटेल
- कोरोना ने माता-पिता को छीना, अब पालक अफसरों ने भी हाथ खींचे
- भोपाल में बारिश से उखड़ी 500 से ज्यादा सड़कें, 2 फीट तक गहरे गड्ढे
झारखंड चुनाव: महिला सुरक्षा पर राहुल गांधी ने PM मोदी से किये तीखे सवाल, बोले- ‘कैसी रक्षा कर रहे हो आप’

बड़कागांव (झारखंड): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी जिन राज्यों में सत्ता में हैं, वहां वह लोगों से जमीनें छीन रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर जल, जंगल, जमीन लोगों को लौटाया जाएगा. राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं बिना डर के घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवालिया लहजे में पूछा, ”कैसी रक्षा कर रहे हो आप, प्रधानमंत्री जी”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत को रेप कैपिटल के तौर पर देखती है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी के एक विधायक ने कथित तौर पर एक महिला के साथ रेप किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर एक शब्द नहीं कहा. बता दें कि राहुल गांधी का इशारा उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तरफ था जो अभी एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं.
कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने पर दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे और जबरन अधिग्रहित जमीन के लिए मुआवजा दिए जाएंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश के किसानों से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 रुपये करने का वादा किया. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 रुपये पर धान खरीद रही है. झारखंड में हमारी पार्टी और सहयोगियों के चुनाव जीतने पर किसानों को वही कीमत दी जाएगी.’’
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. यहां पांच चरणों में वोटिंग होनी है और आखिरी चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.