- मजदूरों को कितना अनाज मिल रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किये केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सवाल
- BJP की विकास यात्रा का विरोध करेंगे मध्य प्रदेश के निर्वाचित सरपंच, सीएम शिवराज को दी चेतावनी
- 2023-24 के लिए GDP 6 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने बजट किया पेश
- अब महाकाल के दर्शन करने के लिए देना होगा 250 रुपए का शुल्क, लागू हुई नई व्यवस्था
- भारत जोड़ो यात्रा के बीच दिखी दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की जुगलबंदी
झाबुआ उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी की माँ के बाद पिता का भी हुआ कर्जमाफ, सामने आए सारे सबूत

झाबुआ चुनाव में बीजेपी जिस किसान कर्जमाफी को कमलनाथ सरकार के झूठ और जनता से धोखे के नाम पर प्रचारित करने की योजना पर पिछले कई महीनों से काम कर रही थी वही उसके गले की हड्डी बनती दिख रही है।
दरअसल बीजेपी कांग्रेस पर यह आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया हुआ किसानों की कर्जमाफी का वादा नहीं निभाया है। बीजेपी और शिवराज यह भी कहते रहे हैं कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला है।बीजेपी द्वारा किसान कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस पर लगाये जा रहे इन तमाम आरोपों के बीच कमलनाथ सरकार द्वारा झाबुआ के बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया की माँ वरदी भूरिया का ही 1 लाख 3 हज़ार का कर्जामाफ़ करने के सबूत मिलने के बाद बीजेपी खेमे में खलबली मच गयी है।
भानु भूरिया की माँ का 1 लाख 3 हज़ार का कर्जामाफ़ होने की खबर के बीच भानु भूरिया के पिता जी बालु भूरिया आत्मज कालू भरिया का भी 1 लाख 21 हज़ार से अधिक का कर्जा माफ़ होने के सबूत सामने आ चुके हैं।

भानु भूरिया की माँ वरदी भूरिया ने 17 जुलाई 2014 को सहकारी समिति से कर्जा लिया था जिसका 31 मार्च 2018 की स्थिति में कुल बकाया 1,03,979 रूपए था, जिसे कमलनाथ सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत माफ़ किया गया है। जिसे आप निचे दी गई इमेज में देख सकते है ।
बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के पिता बालू भूरिया आत्मज कालू भूरिया ने दिनांक 25 जुलाई 2014 को झाबुआ की सहकारी समिति से कर्ज लिया था जिसका 31 मार्च 2018 की स्थिति में कुल बकाया 1,21,900 रुपये था जिसे कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी योजना के तहत माफ़ किया गया है।

बीजेपी प्रत्याशी के माता और पिता के कर्जमाफी के सबूतों ने भाजपा की पूरी रणनीति पर पानी फेर कर रख दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में अपने पूरे चुनाव प्रचार को कांग्रेस की कर्जमाफी की विफलता बताने में लगाया और अब उनके प्रत्याशी के ही घर में उनके माता-पिता दोनों का कर्जामाफ होने के प्रमाण मिलने के बाद बीजेपी का अब तक का किया पूरा चुनाव प्रचार उसके ही खिलाफ जा चुका है।
झाबुआ के लोगों बीच जब से बीजेपी के इस झूठ की खबर पहुँची है, लोग बीजेपी को बेहद झूठी पार्टी और भारतीय झूठी पार्टी कहकर जहाँ बीजेपी का मजाक उड़ा रहे हैं।