“मशहूर अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन”

“फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर हुए और लोगों के दिलों मर अपनी जगह बनाई”

फिल्म शोले के प्रसिद्ध किरदार सूरमा भोपाली से दुनिया भर में पहचाने गए हास्य अभिनेता जगदीप का मुंबई में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। एक कॉमेडियन के रूप में उन्हें पहचान शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से मिली और रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले में निभाए गए उनके किरदार सूरमा भोपाली ने उनकी शोहरत घर घर तक पहुंचा दी। जगदीप ने बाद में इसी नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया। अपने पसंदीदा हास्य कलाकार को सोशल मीडिया पर फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जगदीप

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. पिछले तीन महीनों में ही इंडस्ट्री के पांच बड़े सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और सरोज खान के बाद बीते दौर के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. जगदीप अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे और एक दौर में उनकी लोकप्रियता फिल्म के मेन लीड एक्टर जितनी ही होती थी.

उनका असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था वे अपने स्टेज नेम “जगदीप” से मशहूर थे। अभिनेता जगदीप का निधन बुधवार रात साढ़े आठ बजे हुआ और गुरुवार को सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जगदीप के चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

Leave a Comment