ज्वालामुखी फटने के डर से 75000 लोगो ने घर छोड़ा

इंडोनेशिया के बाली में ज्वालामुखी माउंट आउंग के फटने की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है. जिस टापू पर यह ज्वालामुखी है वह टूरिस्ट्स के बीच काफी पॉपुलर है. ज्वालामुखी के फटने के डर से 75,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इक्नॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रशासन ने इलाके को खाली करवाने का ऑर्डर दिया था. ज्वालामुखी के 12 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करने के लिए कहा गया था लेकिन डर की वजह से उससे ज्यादा दूर के लोग भी अपने घरों को छोड़ चुके हैं.
indonesia-bali-volcano-eruption-spark-exodus
इलाके में कई दिनों से रह-रहकर भूकंप के झटके आ रहे थे. इससे ज्वालामुखी के फटने की आशंका पैदा हो गई. इससे पहले 1963 में यह ज्वालामुखी फटा था. तब 1,100 लोग मारे गए थे. अपना घर खाली करके आने वाले लोग अस्थाई कैंप बनाकर रह रहे हैं. इसके अलावा कुछ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर चले गए हैं. कुछ को तो ना चाहते हुए भी अपने जानवर बेचने पड़े ताकि वह बिना किसी परेशानी के ज्यादा दूर जा सकें. लोगों ने बताया कि 1963 में जब यह ज्वालामुखी फटा था तब लावा 7.5 किलोमीटर दूर तक गया था. वहीं उसके बचे अवशेष जकार्ता जो कि 1,000 किलोमीटर है वहां तक गए थे. इंडोनेशिया में अबतक 120 एक्टिव ज्वालामुखी हैं.