- दिग्विजय सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा- कमलनाथ ही हमारे नेता हैं, उन्हीं के नेतृत्व में होगा चुनाव
- उड़ीसा का रेल हादसा सदी का सबसे बड़ा कोलिजन<br>रेल मंत्री इस्तीफा दें - कांग्रेस
- कमलनाथ ही पार्टी का सीएम चेहरा होंगे, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा - सज्जन सिंह वर्मा
- मंत्रियों की वर्चस्व की लड़ाई के बीच अब सागर में सोशल साइट्स पर पोस्ट वार
कांग्रेस सत्ता में आई तो कोरोना प्रभावितों को संविदा नौकरी, ब्याज मुक्त कर्ज- कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव के जारी अपने मिनी वचन पत्र में कांग्रेस ने राज्य के कोरोना प्रभावितों के लिए तीन बड़े एलान किए हैं। कांग्रेस ने वादा किया है कि राज्य में उसकी सरकार बनते ही इन तीनों वादों पर फौरन अमल किया जाएगा। ये तीन बड़े एलान हैं:
- कोरोना संक्रमण से परिवार के मुखिया की मौत होने पर एक सदस्य को संविदा नियुक्ति देने का प्रावधान।
- कोरोना प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50 हजार रुपये तक बिना ब्याज का लोन देने की स्कीम।
- कोरोना को राजकीय आपदा घोषित करके उससे होने वाली मृत्यु पर परिवार को अनुग्रह राशि देने का प्रावधान।
कांग्रेस के एलानों पर वार-पलटवार
बीजेपी ने वचनपत्र में की गई इन घोषणाओं को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र नहीं कपट पत्र है, जिसके झांसे में मध्य प्रदेश जनता नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता से वादे जरूर करती हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं करती है।
बीजेपी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिवराज सरकार ने कोरोना संकट के दौरान में जनता के लिए कुछ नहीं किया। जबकि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने बेहतरीन काम किया। कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा पूरा किया ये बात तो खुद सरकार विधानसभा में लिखकर स्वीकार कर चुकी है। इसलिए कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का आरोप बेबुनियाद है।
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपचुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही कोरोना प्रभावितों के लिए किए गए तीनों एलानों पर फौरन अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों योजनाओं से आम जनता को सीधा फायदा होगा। जिनके व्यापार कारोबार कोरोना के चलते ठप हो गए हैं उन्हें भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ये योजनाएं बनाते समय कोरोना से प्रभावित हर वर्ग का ध्यान रखा है।