- बालाघाट में डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को तत्काल निलंबित किया जाये - कांग्रेस
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 151 सीट, भाजपा एवं अन्य को 79 सीट मिलने का अनुमान
- एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान
- दिग्विजय सिंह बोले- शिवराज से ऊब चुके लोग
- छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार का दावा
भारी भरकम बिजली बिल प्रदेश के उपभोक्ताओं को मार रहा करंट

भाजपा सरकार में मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की बढ़ी मुसीबत, बिजली बिल में राहत देने कमलनाथ सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना पड़ी बंद
100 रुपए की जगह 40 हजार रुपए तक भेजे जा रहे बिल
भोपाल. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को हटाकर सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार में मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल का करंट मार रहा है। 40 हजार रुपये तक बिल भेजे जा रहे।
कांग्रेस की प्रदेश सरकार में मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के लिए डेढ़ सौ यूनिट बिजली खपत होने पर मात्र 350 रुपये महीने का बिल जारी करने की जो इंदिरा ग्रह ज्योति योजना शुरू की थी वह अब बन्द होती दिख रही है। जिन उपभोक्ताओं को कई महीने साढ़े तीन सौ रुपये के बिल जारी हुए थे। अब उन्हें 400 से 900 रुपये महीने का बिल आ रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने बिजली जोन कार्यालय और जनप्रतिनिधियों से की है। कहा कि सरकार ने लोन की ईएमआई में 3 माह की राहत दी है।वैसी ही राहत बिजली बिल में दी जाए। इंदौर शहर में कुल छह लाख उपभोक्ता हैं। 40 फ़ीसदी यानी लगभग ढाई लाख उपभोक्ताओं को 350 रुपये मांग के बिल जारी हो रहे थे। सरकार बदलने के बाद अब योजना का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है।